मुंगेर, नवम्बर 2 -- तारापुर,निज संवाददाता। चक्रवाती तूफान मेंथा के प्रभाव से तारापुर प्रखंड सहित आसपास के इलाकों में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और तेज हवा ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। धान की पककर तैयार फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। खेतों में पानी भर गया है और कई स्थानों पर आवागमन भी बाधित हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद किसानों को इस बात का अनुमान नहीं था, कि बारिश इतनी अधिक होगी। लौना खुदिया पंचायत के किसान प्रवीण कुमार सिंह, पंकज यादव और कैलाश प्रसाद ने बताया कि खेतों में पानी भर जाने और तेज हवा से धान की फसल जमीन पर गिर गई है। धान की बाली पूरी तरह पानी में डूब जाने से अंकुरण की आशंका बढ़ गई है। कई किसानों की आधी से अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा ने उनकी मेहनत पर पानी फेर...