बेगुसराय, अक्टूबर 29 -- सिंघौल, निज संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मोंथा से जहां कई राज्यों में भीषण प्रभाव देखा जा रहा है। वहीं जिले में भी मंगलवार से ही इसका आंशिक असर देखा जा रहा है। चक्रवात के प्रभाव से जहां कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम पूर्वानुमान में अगले चार दिनों तक आकाश में बादल छाए रहने, हवा की गति तेज रहने और हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री से कम रहने के पूर्वानुमान है। हालांकि छठ महापर्व बीत जाने के बाद वैसे भी अब तेज धूप से राहत मिलने लगी है। चक्रवात के प्रभाव से आकाश में बादल घिरे रहने के कारण सूर्यदेव के दर्शन भी मुश्किल से हो रहे हैं। धूप की कमी से मौसम में अब रात में ठंड के एहसास होने लगा है। यदि तेज हवा के साथ बारिश होती है त...