लोहरदगा, अक्टूबर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में मंगलवार शाम से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल कर रख दिया है। हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के कारण खेतों में नमी बढ़ गई है, वहीं कई इलाकों में जलजमाव से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। अब तक जिले में कहीं घर या मकान गिरने की सूचना नहीं है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की चिंता बढ़ गई है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में इस साल 47 हजार हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 92.81 प्रतिशत क्षेत्र में धान की खेती हुई है। खेतों में धान की फसल पककर तैयार है, ऐसे में अगर बारिश और तेज हवा का दौर जारी रहा तो फसल झुकने या गिरने से भारी नुकसान हो सकता है। कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि जमीन में अधिक नमी होने से रबी फसलों की बुआई में भी दिक्कतें आएंगी साथ ही देरी भी होगा जिससे र...