देवरिया, नवम्बर 1 -- देवरिया/बरहज, हिन्दुस्तान टीम। मोन्था चक्रवात के चलते बारिश और तेज हवा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में पककर तैयार धान की फसल हवा के झोंकों से गिर पड़ी और कई जगह जलभराव के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गई। दिनभर आसमान में छाए रहे बादल और बीच-बीच में तेज झोंकों के साथ हुई बारिश से किसानों की सांस अटकी रही। जनपद के करीब एक लाख 35 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ के फसलों की खेती होती है। लगभग 40 फीसद धान के फ़सल की मड़ाई हो चुकी है। 60 फीसद धान की फसल खेत मे पड़ी है। तीन दिन से रुक-रुक कर हवा के साथ हो रही बारिश ने किसानों को तबाह कर दिया है। अधिकांश फसल खेत मे पट गई है। खलिहान और दरवाजे पर पड़ा अनाज पानी से सड़ रहा है। शुक्रवार को भी देर शाम तक बारिश होती रही। फसलें पूरी तरह कीचड़ और पानी में समा गईं। जिले में सभी ...