सासाराम, मई 18 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। चुटिया थाना क्षेत्र के तिलोखर व तिअरा खुर्द पंचायत में शनिवार की दोपहर बाद चक्रवाती तूफान ने कहर ढाया। बताया जाता है कि 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए। तूफान इतना तेज था कि तिलोखर पंचायत की वार्ड नंबर तीन, पांच व आठ की पानी टंकी, वार्ड नंबर एक, तीन व चार में लगी सोलर लाइट के साथ वकील मियां का घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वहीं तिअरा खुर्द पंचायत की वार्ड नंबर पांच की पानी टंकी, एक ट्रांसफार्मर, 17 पोल सहित सभी घरों की रेलिंग व करकट या तो गिर गए या आसमान में उड़ गए। नौहट्टा-यदुनाथपुर पथ पर एक पेड़ गिर गया, जिस कारण आवागमन बाधित हो गया था। हीरा ठाकुर की पत्नी को करकट से चोट लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। मुखिया अरूण चौबे ने जेसीबी लगाकर सड़क की सफाई करायी, जिसके बाद आवागमन बहाल हुआ। मंत्री प्...