मधेपुरा, मई 19 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। ब्लॉक परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय उपनिवेश में सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत बच्चों को चक्रवाती तूफान और आंधी से बचाव को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के एचएम मो मजहरूल हक के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। सहायक शिक्षिका पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी, मो इजहार आलम और विभूति कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में सामूहिक प्रार्थना के बाद की गयी। बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं में विशेषकर चक्रवात और आंधी के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों को बताया गया कि ऐसे समय में खुले मैदान, पेड़ या कच्चे घरों से दूरी बनाए रखें और किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। यह भी बताया गया कि ठनका गिरने की स्थिति में...