मधुबनी, अक्टूबर 31 -- मधेपुर, निज संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का व्यापक असर मधेपुर एवं लखनौर प्रखंड क्षेत्र में दिख रहा है। विगत चौबीस घंटे से दोनों प्रखंड क्षेत्र में रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को मौसम दिनभर विकराल रहा। हवा धीरे-धीरे बह रही थी, मगर वर्षा काफी तेज हो रही थी। ठंड का अहसास शुरू हो गया। लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे। बहुत जरूरी काम से ही लोग घर से बाहर निकले। मधेपुर प्रखंड मुख्यालय के न्यू बस स्टैंड तथा न्यू बस स्टैंड के उत्तर मुख्य सड़क पर भारी जलजमाव बन गया है। तकरीबन दो सौ फीट में सड़क पर जलभराव से स्थिति नारकीय बन गई है। जबकि, मौसम का बदला मिजाज ने एकबार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। 24 घंटों से हो रही बारिश ने जहां खेतों में खड़ी पकी धान की फसल पर ...