अररिया, नवम्बर 1 -- खेत और खलिहानों में धान फसल को व्यापक नुकसान, किसान चिंतित लगातार चौथे दिन भी आसमान में छाए बादल, रुक-रुक कर होती रही बारिश अररिया, निज प्रतिनिधि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा का असर लगातार चौथे दिन भी अररिया जिला में देखने को मिला। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और रुक रुक कर बारिश होती रही। जिले के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। शनिवार को जिले में 35. 42 एमएम बारिश हुई। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने भी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। बारिश के बीच शनिवार को जिले के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिले के अधिकतम तापमान का पारा 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई जबकि न्यूनतम पारा दो डिग्री गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पिछले चार दिनों से खराब मौसम के बीच बारिश होने के कारण जि...