जौनपुर, अक्टूबर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से जिले में बारिश शुरू हो गई है। गनीमत है कि मंगलवार से हो रही हल्की बारिश ने यदि तेज हवा के साथ अपना रौद्र रूप दिखाया तो धान की फसल को भारी नुकसान होगा। सब्जी के लिए बोई गई मटर के पौधे पीले पड़ जाएंगे जिससे फसल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। बारिश होने से वातावरण में ठंड बढ़ गई है। मौसम के जानकार बताते हैं कि बेमौसम की इस बारिश के साथ ही ठंड शुरू हो जाएगी जो दिनो दिन बढ़ती जाएगी। बारिश तेज हुई तो पिछेती आलू की बुआई पिछड़ जाएगी। चक्रवाती तूफान मोंथा का असर 27 अक्तूबर से ही दिखाई देने लगा था। पहले दिन तो आसमान में मात्र बादल छाए रहे। रात में हल्की फुहारें पड़ी थी। 28 अक्तूबर को दिन में मौसम बादल युक्त रहा, लेकिन रात आठ बजे से बूंदाबादी शुरू हो गई जो रातभर रह रह कर होती रही। 2...