अररिया, अक्टूबर 31 -- बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक जल जमाव की स्थिति से बढी परेशानी अररिया, निज प्रतिनिधि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा का असर लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जिले भर में देखने को मिला। इस बीच जिले के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। शुक्रवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और रक-रुककर बारिश होती रही। बारिश के बीच रुक रुक कर हवा चलने के कारण दिनभर मौसम ठंडा बना रहा। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म वस्त्रो का इस्तेमाल करते नजर आए। वहीं शुक्रवार को भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले तीन दिनों से लगातार गिरते तापमान के कारण ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। शुक्रवार को जिले के अधिकतम तापमान का पारा लुढ़क कर अधिकतम तापमान 24 डिग्...