गोरखपुर, नवम्बर 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वी यूपी में जारी चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव आज से धीरे-धीरे कम होने लगा है। पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश दर्ज की गई है। जिससे मौसम में राहत की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में केवल तीन मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से कम है। इसके साथ ही बादलों के छंटने से दिन के तापमान में भी वृद्धि देखी जाएगी। रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है, जिसका कारण आसमान में मौजूद बादलों की परत को माना जा रहा है। बादलों की मौजूदगी के चलते रात का पारा बढ़ा है। ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम फुहार की वजह से दिन के तापमान में गलन का अहसास हो रहा है। यह गलन तापमान के अचानक बढ़ने का संकेत है, जो आने वाले दिनों में सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि ...