मिर्जापुर, जून 15 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l स्थानीय थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात आए आंधी तूफान से टीनशेड व पेड़, बिजली के पोल, तार, ट्रांसफार्मर जमीदोज हो गया। चक्रवाती तूफान से सबसे अधिक राजपुर गाँव में तबाही हुई है। तूफान की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दर्जनों विद्युत पोल को उखाड़ दिया l जिससे गाँव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। इसके अलावा, कई घरों की टीन शेड उड़ गए l जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी तार व बिजली के पोल ठीक करने में जुट गए हैं । राजपुर गाँव के तूफान प्रभावितों बाल किशुन, आनन्द, बुधिराम, कमला, रामनारायण, शंभू, सोनगढा गाँव में दर्जनों लोगों बताया कि आंधी तूफान से भारी क्षति हुआ है। जल्द से जल्द बिजली और अन्य आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने और...