गया, नवम्बर 9 -- चक्रवातीय बारिश से आमस प्रखंड में धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। कई खेतों में पककर तैयार धान गिर गया, जबकि कुछ जगहों पर खेत में ही अंकुरण शुरू हो गया है। पिंडरी और पिपराही गांव के किसानों उदय प्रसाद, गनौरी प्रसाद, शिवकुमार, महेंद्र, हेमंती, कृष्णा मिस्त्री, देवकुमार, रूबी देवी, पिंटू, मोनिका, शंभू और अमेरिका ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर बटाई पर खेती की थी। फसल अच्छी होने से उम्मीदें बड़ी थीं, पर अचानक हुई बारिश ने सब चौपट कर दिया। कई किसानों ने बताया कि धान बेचकर बेटी की शादी करने की योजना थी, लेकिन अब पूरा नुकसान हो गया है। खेतों में खखरी और अंकुरण से लाखों रुपये की क्षति हुई है। किसानों ने सरकार से फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है, ताकि वे कर्ज चुका सकें और अपनी जीविका चला सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...