मोतिहारी, अप्रैल 19 -- छौड़ादानो। गुरुवार की शाम व देर रात आई चक्रवातीय तूफान ने भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। चक्रवर्ती तूफान से जहां सैकड़ों पेड़ तथा घर धराशायी हो गए। वही खेतों में तैयार गेहूं की फसल बुरी तरह से बर्बाद हो गई। मक्का, करेला, भिंडी, मर्चि, परवल, प्याज सहित तमाम सब्जियों की फसलों को तूफान ने रौंद डाला। किसान मायूस होकर अपनी कस्मित को कोस रहे हैं। तूफान से बर्बाद फसल ने किसानों की आर्थिक रूप से कमर तोड दी है। प्रखंड क्षेत्र के भेलवा एवं महुआवा पंचायत सहित तमाम सीमावर्ती क्षेत्रों में चक्रवातीय तूफान का भयंकर रूप देखने को मिला। जहां खेतों में तैयार फसले जमींदोज हो गई। वहीं इस बारिश से सब्जियों की फसल बुरी तरह से बर्बाद होने से किसानों के सामने भयावह स्थिति पैदा हो गई है। महुआवा पंचायत के धर्मनगर गांव निवा...