चक्रधरपुर, मई 23 -- चक्रधरपुर। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों एवं ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर भिवंडी रोड और खगड़पुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे से।मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 1149 भिवंडी रोड खड़गपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 22 मई से 31 जुलाई तक भिवंडी रोड से 22.30 बजे रवाना होगी और यह तीसरे दिन 10.00 बजे खगड़पुर पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन नम्बर 01150 खगड़पुर थाने स्पेशल 25 मई से 3 अगस्त तक खगड़पुर से 23.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 10.30 बजे थाने पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन के ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा,राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर में दिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से पश्चिम बंगाल,झारखंड और ओडिशा के पर्यटकों को लाभ होगा। वहीं गर्मी की छुट्टियों...