जमशेदपुर, जनवरी 19 -- चक्रधरपुर स्टेशन पर ट्रेनों की कोच में पानी भरने के लिए जल्द क्विक वाटरिंग सिस्टम शुरू होगा। दक्षिण पूर्व जोन ने चक्रधरपुर स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाने का आदेश दिया है, जिस पर दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। इधर, आदित्यपुर स्टेशन पर भी ट्रेनों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टंकी का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लंबी दूरी की ट्रेनों की कोच में पानी भरा जा सके। वर्तमान में आदित्यपुर से टाटानगर-हटिया मेमू ट्रेन चलती है, जिसमें टैंकर के माध्यम से पानी भरा जाता था। भविष्य में चक्रधरपुर रेल मंडल आदित्यपुर से आधा दर्जन ट्रेनों के परिचालन की योजना बना रहा है। इसे देखते हुए यात्री सुविधा के लिए ट्रेनों में पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। वहीं, चक्रधरपुर स्टेशन से झारखंड, ओड़िशा और बंगा...