चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- चक्रधरपुर। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने रेल मंत्री को पत्र कर लिखकर चक्रधरपुर से रांची और वाराणसी के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि चक्रधरपुर से रांची के लिए ट्रेन सेवा नहीं होने से इन इलाकों के लोगों को रांची जाने में काफी दिक्कत होती है और उन्हें इसके लिए बस पर निर्भर होना पड़ता है। वहीं चक्रधरपुर से वाराणसी के लिए ट्रेन नहीं होने से भी इन इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए इन इलाके के लोगों की सुविधा के लिए चक्रधरपुर से रांची और वाराणसी के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू की जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...