जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- ट्रेनों को चक्रधरपुर से टाटानगर की 63 किमी की दूरी तय करने में चार घंटे से ज्यादा समय लग रहा है, जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए यह दूरी लगभग एक घंटे की है। ट्रेनों की लेटलतीफी की शिकायत सोशल साइट एक्स और स्टेशन पुस्तिका में लगातार हो रही है, लेकिन मालगाड़ियों से ढुलाई बढ़ाने के चक्कर में रेलवे यात्री ट्रेनों को समय से चलाने पर ध्यान नहीं दे रहा है। शुक्रवार को मुंबई एवं अहमदाबाद की एक्सप्रेस ट्रेनों के लेट होने से सैकड़ों यात्री परेशान हुए। बताया जाता है कि मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 9.53 बजे चक्रधरपुर से चलकर दोपहर में 13.45 बजे टाटानगर पहुंची। कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 7.35 बजे चक्रधरपुर से खुलकर टाटानगर में 11.52 बजे आई, जबकि अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस चक्रधरपुर से 9.34 बजे रवाना हुई और दोपहर 13.40 बजे टाटानगर प...