चक्रधरपुर, मार्च 24 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। शहर के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं, लेकिन अब तक इनकी मरम्मत नहीं हुई है। नगर प्रशासन द्वारा जिन कंपनियों को लाइटों की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई थी, वे अपना काम सही से नहीं कर रही है। रात के अंधेरे में बढ़ सकती हैं घटनाएं : रात में अंधेरा रहने के कारण चोरी, दुर्घटना और अन्य आपराधिक घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। खासकर पुरानाबस्ती के जगु दीवान के इलाके, चेक नाका, थाना पुर्लिंया के आगे और रानी स्कूल के पास की लाइटें पूरी तरह बंद पड़ी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के कई अन्य हिस्सों में भी यही स्थिति बनी हुई है। मरम्मत कार्य में लापरवाही : शहरवासियों के अनुसार, जिस कंपनी को स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का ठेका दिया गया है, वह अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रही है। कई ब...