चक्रधरपुर, जून 26 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर जल जमाव होने से लोग परेशान हैं। जल जमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं को दिक्कत हो रही हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में हैं। वार्ड संख्या तीन के नये मोहल्ला में काफी घर बन गया हैं। लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हैं। बारिश का पानी तथा केनाल का पानी सड़कों में भर गया हैं। जिस कारण इस मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। केनाल रोड गली नम्बर एक, दो में घुटना भर सड़क के बीचो-बीच पानी भरा हुआ हैं। इस मोहल्ला में रहने वाले लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत हो रही हैं। वहीं हाल चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के पीछे हरिजन बस्ती से टोकलो रोड जाने वाल...