मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। 33वीं ऑल इंडिया चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल कप गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में शुरू हो गया। पहले लीग मैच में चक्रधरपुर और हावड़ा यूनियन क्लब कोलकाता के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। इस मैच के हीरो चक्रधरपुर के गोलची मो. आसिफ रहे। उन्हें बेस्ट-22 अवार्ड से नवाजा गया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के अटैकरों ने एक-दूसरे के गोल एरिया में आक्रमण किये। हावड़ा यूनियन क्लब के स्ट्राइकर जॉय कर्मकार ने खेल के आठवें मिनट में एक गोल दागा। चक्रधरपुर को खेल के 39वें मिनट में लेफ्ट फ्लैंक से कार्नर मिला। बम्बा ने सीधे शॉट गोलपोस्ट में मारा और गेंद हवा में लहराती हुई गोलपास्ट में उलझ गई। मैच के रेफरी राहुल कुमार, सहायक रेफरी मनीष कुमार, अलीमुद्दीन अहमद व इर...