चक्रधरपुर, अगस्त 13 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटपहाड़ रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास निर्माण कार्य को लेकर लाइन ब्लॉक के कारण मंगलवार को इतवारी टाटा इतवारी सहित कई ट्रेनें रद्द रही। वहीं, सम्बलपुर में विकास कार्य को लेकर संबलपुर शालीमार एक्सप्रेस मंगलबार को रद्द रही वहीं यह ट्रेन 14 अगस्त को भी रद्द रहेगी। शालीमार सबलपुर एक्सप्रेस 13 और 15 अगस्त को रद्द रहेगी। उसी प्रकार सम्बलपुर गोरखपुर एक्सप्रेस सम्बलपुर , सबलपुर जम्मूतवी सम्बलपुर एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 15 अगस्त तक रद्द रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...