चक्रधरपुर, अप्रैल 3 -- चक्रधरपुर।पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर एवं मनोहरपुर में गुरुवार को पवित्र चैती छठ पर छठ व्रतधारियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। चैती छठ को लेकर छठव्रतधारियों में सुबह से ही उत्साह देखा गया। शाम चार बजे से चक्रधरपुर के सीढ़ी नदी घाट पुरानी बस्ती तथा थाना नदी घाट में श्रद्धालुओं का आन शुरु हो गया। छठ घाट पहुंचने पर छठ व्रतधारियों ने नदी में स्नान कर शाम को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। जबकि शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के बाद चैती छठ पूजा संपन्न होगा। इससे पहले मंगलवार को नहाए खाए के साथ 36 घंटा का निर्जला उपवास शुरू हो गया था। बुधवार को छठव्रतधारियों ने संध्या बेला में विधिवत पूजा-अर्चना एवं स्नान के पश्चात खरना का प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार की सुबह अर्घ्य के बाद ही श्रद्धालुओं का उपवास पू...