जमशेदपुर, जुलाई 6 -- चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न सेक्शनों में मरम्मत और निर्माण कार्यों के लिए रेलवे ने 15 जुलाई से मेगा ब्लॉक की घोषणा की है। इस संबंध में रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों को रद्द और कुछ को मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह ब्लॉक आगामी 2 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। मेगा ब्लॉक से हटिया-टाटा-हटिया, हावड़ा-बड़बिल हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस, टाटा-गुआ-टाटा मेमू, बरकाखाना-टाटा-बरकाखाना मेमू, आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेंगी। वहीं, धनबाद-टाटा-धनबाद...