चक्रधरपुर, सितम्बर 17 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को डीआरएम तरुण हुरिया ने सभी अधिकारियों वा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान इतवारी बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहां स्वच्छता ही सेवा है का लक्ष्य लेकर प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने तथा साल में 100 घंटे का स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने का संकल्प दिलाया। साथी लोगों को गिला व सूखा कचरा डस्टबिन में डालने की सलाह दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर सबको ध्यान केंद्रित रहना चाहिए। जिससे हमारा घर वह आसपास के इलाका स्वच्छ रह सके। मौके पर रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप में झाडू लगाया गया। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक समे...