चक्रधरपुर, जुलाई 30 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 8 अगस्त से 26 अगस्त तक लाइन ब्लॉक की तैयारी है। मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड सहित कई अन्य परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 8 अगस्त से 26 अगस्त तक टाटानगर इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस, टाटानगर राउरकेला टाटानगर मेमू और चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर मेमू 9 से 26 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। उसी प्रकार पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 11 और 18 बदले मार्ग कटक सम्बलपुर सिटी झारसुगुड़ा रोड ईब होकर चलेगी। वही योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस 8,15 और 22 अगस्त को ईब झारसुगुड़ा रोड सबलपुर सिटी कटक होकर चलेगी। चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर हावड़ा कांटाभांजी इस्पात एक्सप्रेस, टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और कांटाभांजी...