चक्रधरपुर, जुलाई 7 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा रेलवे यार्ड सहित विभिन्न स्टेशनों में 15 जुलाई से 2 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में एनआई कार्य किया जाएगा। इसको लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी। वही कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलाया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 18602/18601 हटिया टाटानगर हटिया एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नम्बर 18113/18114 टाटानगर बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस ,ट्रेन नम्बर ये 68043/68044 टाटानगर राउरकेला टाटानगर मेमू, ट्रेन नम्बर 68086/68085 बरकाखाना टाटानगर बड़कखाना मेमू , ट्रेन नम्बर 68055/68056 आसनसोल टाटानगर मेमू और ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर बिलासपुर टाटानगर 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्...