चक्रधरपुर, जून 25 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के 59 सेवानिवृत रेल कर्मियों को 30 जून को रेलवे क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी समाभार में समारोह पूर्वक विदाई दी जाएगी। इस संबंध में कार्मिक विभाग में सेवानिवृत कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है। बिदाई समारोह में चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, सीएमएस डॉ सुब्रत कुमार मिश्र, कार्मिक अधिकारी ए एन मिश्र सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। समारोह के पूर्व कर्मियों का विभागवार विदाई कार्यक्रम भी अलग अलग विभाग में शुरू कर दिया गया है। आज चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार स्थित सी एंड डब्ल्यू विभाग में सी एन डबल्यू के एक कर्मचारी को सेवानिवृति के पूर्व विदाई दिया गया। समारोह चक्रधरपुर रेल मंडल के डी आ...