चक्रधरपुर, फरवरी 26 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के ऑपरेटिंग विभाग में विभिन्न स्टेशनों पर प्वाइंट्स मैन- 1 के तौर पर कार्यरत 50 रेल कर्मचारियों को ट्रेन मैनेजर के पद पर पदोन्नति दी गई है। इसमें 35 प्वाइंट्स मैन -1 को डांगुवापोसी और 15 को जुरुली में ट्रेन मैनेजर (गार्ड) के पद पर पद्दोन्नति देकर पदस्थापित किया गया है। ये सभी चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय सहित मनोहरपुर, जुरुली, बड़ाजामदा, नुवामुंडी, झारसुगुड़ा, बड़बिल, केंदपोशी आदि स्टेशनों में कार्यरत थे। गौरतलब है कि चक्रधरपुर रेल मंडल में रिक्त लगभग 300 ट्रेन मैनेजर के पद को भरने के लिए चक्रधरपुर रेलवे कार्मिक विभाग की ओर से लगातार सिलसिलेवार ढंग से विभागीय परीक्षा के माध्यम से पद्दोन्नति दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...