चक्रधरपुर, नवम्बर 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे कर्मियों का सेवा कभी समाप्त नहीं होता है। शुक्रवार को 38 कर्मचारी रेलवे की सेवा से सेवनिवृत्त हो रहे हैं उनके काम से नहीं। आज से सेवानिवृत्त कर्मियों का दूसरी पारी की शुरुआत हो रहा है एवं आप रेलवे के जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं। अब अपने बच्चों और परिवार का भरपुर साथ दें और उनके साथ कुशलता पूर्वक जीवन व्यतीत करें। यह बात आज चक्रधरपुर रेल मंडल के डीपीओ अमरेंद्र नाथ मिश्र ने चक्रधरपुर रेल मंडल के 38 सेवानिवृत्त कर्मियों के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कहा। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों से रेलवे के द्वारा उनके समर्पित सेवा के एवज में दिए गए मोटी राशि को खूब सोच-समझ कर खर्च अथवा निवेश करने की बात कही। उन्होंने बिचौलिए से अपनी मोटी और जीवनभर की गाढ़ी कमाई को बचाने का आह्वान किया। उन...