जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- चक्रधरपुर मंडल के गोविंदपुर, गम्हरिया, कांड्रा, सीनी, चाईबासा, राजखरसावां, मनोहरपुर, मालूका, झींकपानी, कालूंगा, पानपोस, नुआगांव, बिसरा, बड़बिल, बंडामुंडा और बीरमित्रपुर स्टेशनों पर जल्द खानपान स्टॉल खुलेगा। यात्री सुविधा में 5 नवंबर को यह आदेश हुआ है। वहीं, टाटानगर, आदित्यपुर समेत अन्य कई स्टेशनों पर टी स्टॉल खुलना है। टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 5 तक 3 स्टॉल का टेंडर जल्द होने वाला है, जबकि एक स्टॉल का टेंडर हो चुका है। टाटानगर स्टेशन पर अभी एक दर्जन से ज्यादा स्टॉल है। चार टी स्टॉल खुलने से यात्रियों को सहूलियत होगी। इसके अलावा दो मल्टीपरपज स्टॉल भी टाटानगर में खुलना है। दूसरी ओर, आदित्यपुर स्टेशन के लिए छह स्टॉल का आदेश पहले हुआ था। जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर मंडल के रायरंगपुर एवं बहलदा स्टेशन पर भी स्...