चक्रधरपुर, जनवरी 3 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा के केबिन के पास हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर ज्वाइंट लाईन में शनिवार सुबह करीब 7.40 बजे मालगाड़ी के दो बोगी बेपटरी हो गई। दुर्घटना के बाद ज्वाइंट लाईन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 7.40 बजे बंडामुंडा से एक्सचेंज यार्ड से एक एन बॉक्स नामक मालगाड़ी झारसुगुड़ा एमसीएल कोल लोडिंग के लिए जा रही थी। इसी दौरान किलो मीटर संख्या 408/11 ई पर केबिन के पास मालागड़ी को प्रेसर हैंगिंग सिस्टम एक गिर गया। जिससे सौ मीटर तक ट्रेन घसीटते हुये चली और मालगाड़ी के दो बोगी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही बंडामुंडा एआरएम कार्यालय सहित चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में हड़कम्प मच गई। सूचना मिलते ही विभागीय कर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़...