चक्रधरपुर, नवम्बर 11 -- चक्रधरपुर । सुरक्षा की दृष्टिकोण से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में लगाया गया लगैज स्कैनर मशीन पिछले कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। ट्रेनों की सुरक्षा के मद्देनजर और लगैज की आढ़ में बैग और शुटकेश आदि में हथियार या विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामानों को ट्रेनों में यहां से वहां ले जाने से रोकने के उद्देश्य से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन सहित मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में लगाए गए लगैज स्कैनर कई महीनों से खराब पड़े हुए हैं। चक्रधरपुर स्टेशन में लगा लगैज स्कैनर कई महीनों से खराब पड़ा हुआ। स्कैनर मशीन बुकिंग काउंटर सह प्रवेश द्वार का एक बड़े हिस्सा में बेवजह कब्जा जमाया हुआ है। दो दिन पहले जहां टाटानगर में कई महीनों से खराब पड़े लगैज स्कैनर को हटा लिया गया वहीं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहंुचे डीआरएम...