चक्रधरपुर, सितम्बर 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मिनी मार्केट की सभी दुकानों को विकास कार्यो के लिए करीब आठ माह पहले तोड़ दिया गया है। लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी दुकानदारों को पुनर्वास नहीं किया गया है। इधर दुकान तोड़ने के बाद से एक ओर जहां दुकानदारों के सामने रोजी रोटी की संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन के सामने मिनी मार्केट तोड़े जाने से स्टेशन आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के भीतर स्थित सभी खानपान की दुकानें बंद है। वहीं स्टेशन के बाहर मिनी मार्केट तोड़ने जाने के बाद यात्रियों को मिलने वाली सभी सुविधा बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन आने वाले सभी यात्रियों को खान पान से लेकर अन्य जरुरत की सामाग्री के लिए इधर उधर...