चक्रधरपुर, मई 3 -- चक्रधरपुर। चकधरपुर रेलवे स्टेशन के बीआईपी गेट के सामने से स्टेशन में निजी सफाई कर्मी विनय मुखी का मोटर साईकिल चोरी हो गया है। प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को भी विनय अपनी होंडा स्प्लेंडर मोटर साईकिल जेएच-22 ई -7450 बीआईपी के गेट के सामने पार्किंग कर ड्यूटी के लिए स्टेशन के साईिडंग में चला गया। अपनी ड्यूटी करने के बाद वह 8 बजे नाश्ता करने के लिए मोटर लेने के लिए गया तो वहां से मोटर साईकल गायब पाया। काफी खोज बीन की लेकिन मोटर साईकिल नहीं मिला। उन्होंने इसके बारे में बाहर में स्टेशन के मेन गेट में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने के लिए कंट्रोल रुम में भी संपर्क किया लेकिन वहां पर उन्होंने कहा गया कि सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है। इस सबंध में उन्होंने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस स्टेशन के मेन गेट में लगे सीसीटीव...