चक्रधरपुर, मई 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर उजाड़े गए दुकानदारों को पुनर्वास करने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर मिनी मार्केट में वर्षो से सैकड़ों दुकानदार दुकान चला कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे थे, लेकिन रेलवे द्वारा स्टेशन परिसर का सौन्दर्यकरण करने के लिए इन दुकानदारों का दुकान तोड़ा गया था। लेकिन इन दुकानदारों को रेलवे द्वारा पुनर्वास नहीं किया गया है। जिस कारण इन दुकानदारों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। साथ ही स्टेशन के बाहर दुकान नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने रेलवे स्टेशन के सामने 75 मीटर की परीधी में इन दुका...