चक्रधरपुर, मई 8 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पूर्वी छोर और बड़ाबांबो के बीच चक्रधरपुर स्टेशन के ओएच ई ग्रीड के पीछे रेलपटरी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास ग्रीड के पास रेल लाइन किलोमीटर 309/23-25 के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा होने एवं शव के पास ही एक गुलाबी रंग का लेडीज साइकिल नाली के पास पड़ा हुआ है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद चक्रधरपुर के आरपीएफ शव की पहचान कराने में जुट गई है। वहीं इसकी जानकारी जीआरपी को भी दी है । जीआरपी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति का मौत किस वजह और कब हुआ इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। ऐसा संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि मृतक आस पास के ही किसी गांव का रहने व...