चक्रधरपुर, अगस्त 20 -- यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर रेलवे में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों की तबीयत बिगड़ने या किसी आपातकालीन स्थिति में उन्हें रेलवे स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति लोगों को जागरूक करना था।यह अभियान चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल की एसीएमएस सुषमा अनीता सांगा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस शिविर में अस्पताल के नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे और यात्रियों को यह जानकारी दी कि अगर ट्रेन में किसी भी यात्री की तबीयत अचानक खराब हो जाती है तो रेलवे स्वास्थ्य विभाग से तत्काल चिकित्सा सहायता प्राप्त की जा सकती है।इस पहल से यात्रियों को यात्रा के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सुविध...