चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम, श्री तरुण हुरिया ने रविवार को चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर में निर्माणाधीन सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के शेड स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शेड के निर्माण कार्य की प्रगति का मूल्यांकन किया। विशेष रूप से, शेड के भीतरी हिस्से से मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा था, जिसमें जेसीबी मशीनों का उपयोग कर मिट्टी और पथरों को हटाया गया। डीआरएम ने कार्य की स्थिति का निरीक्षण करने के बाद विभाग के कर्मचारियों से जानकारी ली।इस निरीक्षण में उनके साथ सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन, राम प्रताप मीणा, एईएन, आईओडब्ल्यू और अन्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। इससे पहले, डीआरएम ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर भी पहुंचकर ट्रेनों की स्थिति, सफाई, टीटीआई और अन्य विभागों के कर्मचारियों के कार्यों की गतिविधियों...