चक्रधरपुर, सितम्बर 17 -- चक्रधरपुर। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर देश भर में चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी गैर सरकारी और सामाजिक संस्थाओं में रक्त दान शिविर स्वच्छता अभियान आदि के क्रम में बुधवार को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के ऑडिटोरियम हाल में स्वच्छ नारी सशक्त परिवार के अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद और ब्रम्हानंद नारायण अस्पताल के तकनीकी तीन के सहायक से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर में उन्होंने रक्तदान भी किया। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता लाना है। बताते चलें कि 17 सितंबर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से ...