चक्रधरपुर, जुलाई 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में सुविधा बढ़ोत्तरी को लेकर सांसद जोबा माझी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा हैं। जहां सांसद ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में स्थापित 100 बेडेड मंडल रेल अस्पताल में न केवल रेलवे बल्कि आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में अग्रणी है। चक्रधरपुर क्षेत्र की जटिल भौगोलिक स्थिति के बावजूद आपातस्थिति में यह अस्पताल रेलवे और उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए जीवनरक्षक साबित हो इसके लिए जनाकांक्षी विषयों को बिन्दुवार ध्यानाकृष्ट करते हुए अपेक्षित पहल की मांग की। रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों हृदय रोग, नेत्र, रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, नस रोग, दंत रोग के साथ अन्य कई विभागों ...