चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में जल्द शुरू होगा क्लिनिकल पैथोलॉजी एंड ट्राइबल डिजीज रिसर्च लेबोरेट्री। इसके लिए रेलवे अस्पताल में ऑडिटोरियम हाल के पास कई कमरों युक्त केंद्र को तैयार किया जा रहा है। बुधवार को निर्माणाधीन लेबोरेट्री का निरीक्षण के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र पहुंचे। उन्होंने कमरों की संरचना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे अस्पताल में नए क्लीनिकल पैथोलॉजी एंड ट्राइबल डिजीज रिसर्च लेबोरेट्री शुरू हो जाएगा। मौजूदा पैथोलॉजी को क्लीनिक पैथोलॉजी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। लैबोरेटरी के लिए कमरों में टाइल्स और उसका रंग रोगन के साथ साथ पैथोलॉजी के उपकरण संरचना का विकास किया जा रहा है। 10 , 15 दिनों में रेलवे अस्पताल में नए क्लीनिकल पैथोलॉजी एंड ट्रा...