चक्रधरपुर, मई 15 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में चर्म रोग मरीजों की संख्या बढ़ रहा हैं। रेलवे अस्पताल में पिछले 8 मई से प्रत्येक गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ तापस मजूमदार का डेप्युटेशन के तौर पर सेवा के लिए बहाल किए जाने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के चर्म रोग मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी राहत मिल रहा है।अब चक्रधरपुर रेल मंडल कर्मी चर्म रोग के इलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल का रुख कर रहे है। दूसरे गुरुवार यानि 15 मई को डेढ़ बजे तक चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के 21 चर्म रोग मरीजों की जांच एवं ईलाज किया गया। डॉ तापस मजूमदार के चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में उपलब्ध होने की खबर प्रचारित होने के बाद चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में गुरुवार को चर्म रोग से पीड़ित रेल कर्मियों की भीड़ उमड़...