चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- चक्रधरपुर। एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के झारखंड अध्यक्ष राम हरि गोप ने दपू रेलवे के महाप्रबंधक को एक मांगपत्र सौंप कर चकधरपुर-रांची और राउरकेला-टाटा के बीच दोपहर में मेमू ट्रेनों के परिचालन करने की मांग की है। उन्होंने जीएम को सौंपे मांगपत्र में कहा कि अलग झारखंड राज्य बनने के 25 साल बाद भी कोल्हान के लोग सीधे ट्रेन के माध्यम से राजधानी रांची से नहीं जुड़ पाये हैं। वहीं जबकि टाटा और राउरकेला से रांची के लिए ट्रेन चलायी जा रही है, जबकि कोल्हान का चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन औद्योगिक, सामाजिक और भौगोलिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने चक्रधरपुर से सीनी, मुरी होकर रांची के लिए ट्रेन चलाने की मांग की है। इसी प्रकार कोरोना महामारी के समय से बंद पड़े बड़बिल-राउरकेला मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू करने और टाटा-राउरकेला के बीच दोपहर म...