चक्रधरपुर, अगस्त 13 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे मंडल कार्मिक विभाग के तत्वाधान में सेरसा स्टेडियम में आयोजित होने वाले 79 स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आरपीएफ पुरुष और महिला यूनिट, स्काउट्स एंड गाइड, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र छात्राएं और एनसीसी की टीम ने स्काउट्स एंड गाइड्स के बैंड टीम के द्वारा पूर्वाभ्यास किया आज आईपीएफ तापस विश्वास, महिला उप निरीक्षक अंजुम निशा, उपनिरीक्षक ललित कुमार सहित आला अधिकारियों की मौजूदगी में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर 11 अगस्त से ही परेड टीमों के द्वारा परेड का अभ्यास शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...