चक्रधरपुर, अक्टूबर 8 -- चक्रधरपुर। मानवता की सेवा और रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी युवा मित्र मंडल, चक्रधरपुर द्वारा 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति रेलवे कर्मचारी कार्यालय, चक्रधरपुर (इतवारी बाजार, चेस एकेडमी के पास) में आयोजित होगा। यह शिविर न केवल रक्त की कमी को पूरा करने में सहायक होगा, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को इस पुण्य कार्य में आगे आने के लिए प्रेरित करने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होगा। इस नेक पहल के पीछे की प्रेरणा स्थानीय लोगों की सेहत और जरूरतमंदों की सहायता को ध्यान में रखकर ली गई है। आयोजन के लिए लंबे अंतराल के बाद यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा र...