चक्रधरपुर, अगस्त 27 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर में मंगलवार को सृजन महिला विकास मंच द्वारा बाल कल्याण व संरक्षण समितियों को विशेष क्षमता निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य मो. शमीम, जिला बाल संरक्षण इकाई के कृष्णा तिवारी, शिवम पासवान, चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर कन्हैया पाण्डेय तथा संस्था की सचिव नरगिश खातून मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में आसनतलिया, हथिया, गोपीनाथपुर, सिमिदिरी और पदमपुर पंचायत के बाल कल्याण व संरक्षण समिति के सदस्यों ने भाग लिया। मौके पर नरगिश खातून ने कहा कि सृजन महिला विकास मंच पिछले 28 सालों से बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, आजीविका, लिंग आधारित भेदभाव, दिव्यांगता और शिक्षा जैसे विभिन्न जटिल मुद्दों पर कार्य कर रही हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति के सदस्यों की क...