चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- चक्रधरपुर। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर चक्रधरपुर प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में 21 नवंबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर पंचायतवार तिथि निर्धारित की गई है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने बताया कि इटोर पंचायत भवन परिसर में 21 नवंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जबकि 22 नवंबर को गोपीनाथपुर, 24 नवंबर को इटिहासा, 25 नवंबर को सुरबुड़ा, 26 नवंबर को भरनियां, 27 नवंबर को नलिता, 28 नवंबर को कुलीतोडांग, 29 नवंबर को होयोहातु, 1 दिसंबर को हथिया, 2 दिसंबर को सिमिदिरी, 3 दिसंबर को हतनातोडांग, 4 दिसंबर को बाईपी, 5 दिसंबर को गुलकेड़ा, 6 दिसंबर को केनके, 8 दिसंबर को चैनपुर, 9 दिसंबर को चद्री, 10 दिसंबर को जामिद, 11 दिसंबर को सिलफोड़ी, 12 दिसंबर ...