चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सौ वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को चक्रधरपुर में शताब्दी दिवस मनाया। शताब्दी दिवस पर नगर में अनुशासन का परिचय देते हुए आरएसएस का पथ संचलन निकला। नगर में जगह-जगह पथ संचलन का फुलो से स्वागत हुआ। चक्रधरपुर पोड़ाहाट स्टेडियम मैदान में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता मैदान पर एकत्र हुए। एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और धर्म ध्वज फहराया। इसके बाद पोड़ाहाट स्टेडियम से पथ संचलन निकलकर भगत सिह चौक, पुराना रांची रोड, बाटा रोड पहुंचा। बाटा रोड से मुख्य मार्ग होते हुए थाना रोड स्थित गायत्री कुंज में संपन्न हुआ। इस दौरान कंधे पर डंडा रखकर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन के दौरान आधा दर्जन कार्यकर्ता बैंड बाजों पर देशभक्ति धुन बजाकर चल रहे थे। सभी का...