चक्रधरपुर, सितम्बर 27 -- चक्रधरपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 100वें स्थापना दिवस पर चक्रधरपुर में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया गया। संघ के पारंपरिक गणवेश एवं डंडे के साथ बड़ी संख्या में आरएसएस के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान पोड़ाहाट स्टेडियम से पथ संचलन की शुरूआत कर कार्यकर्ता अंचल कार्यालय, भगतसिंह चौक, पुराना रांची रोड़,बाटा रोड़, थाना रोड़ होते हुए गायत्री कुंज पहुंची। पंथ संचालन के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया। पथ संचलन के माध्यम से विजयादशमी उत्सव की तैयारी का संदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...